बड़कागांव। झारखंड सरकार ने जहां एक ओर कोरोना से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 16 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं सरकारी संस्थाओं में ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाईडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ऐसा ही मामला बैंक ऑफ इंडिया के बादम शाखा में देखने को मिल रहा है। बैंक के बाहर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है । कोविड-19 गाइडलाइन का घोर उल्लंघन हो रहा है। लचर व्यवस्था के कारण लोगों की भीड़ कोरोना के तीसरे लहर को दावत दे रही है।
बैंक ऑफ इंडिया के बादम शाखा में कई पंचायतों के लोग पहुंचते हैं। बैंक के बाहर शेड न होने के कारण धूप और गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। सुदूर ग्रामीण छेत्र जोराकाठ, सेहदा, चपरी से लोग इस शाखा में लेंन देन के लिए आते हैं।
इस संबंध में बीडीओ प्रवेश कुमार साहू से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधक से बात कर कोइ वैकाल्पिक रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। ताकि लोगों को धूप में परेशानी न हो और कोरोना गाईडलाइन का उलंघन भी न हो। बैंक अधिकारयों का सहयोग करें। एक बार में भिड़ लगने से सब का काम एक ही बार में नहीं होगा। इस लिए क्रमबद्ध होकर लोग आएं।