खूँटी (स्वदेश टुडे)। नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान सीआरपीएफ 133 बटालियन मारंगहादा की टीम ने अड़की पुलिस के साथ मिलकर अड़की थानान्तर्गत बंटिया एवं चाटुमहुटुव के बीच दो लोगों को 550 ग्राम अफीम और नगद छह लाख चार हजार सत्तर रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मदहातू एवं तिनतिला पंचायत के आस-पास जंगल-इलाका में जिला पुलिस व सीआरपीएफ का अभियान संचालित किया जा रहा था। अभियान के दौरान बंटिया एवं चाटुमहुटुव के बीच चाड़ाडीह के तरफ से तेज गति से आ रहे मोटरसाईकिल को सशस्त्र बल के द्वारा आवश्यक जांच के लिए रोका गया। मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों के तलाशी लेने पर उनके पास अफीम एवं रुपये बरामद किया गया। अफीम एवं नगद रुपये को जप्त करते हुए इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अड़की थाना क्षेत्र के मारंगबुरू टोला माईलचिगी के रहने वाले 28 वर्षीय रौकन मुंडा और बगड़ी टोला गिरजाटोली के रहने वाले 35 वर्षीय लक्ष्मण स्वांसी शामिल है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से 550 ग्राम अफीम 550, छह लाख चार हजार सत्तर रुपये नकद, एक मोटरसाईकिल, एक अफीम तौलिने वाले इक्लट्रोनिक मशीन और दो मोबाईल फोन बरामद किया है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मारंगहादा स्थित सीआरपीएफ 133 बटालियन के उप समादेष्टा हामिद खान, निरीक्षक बलजीत कुमार सिंह, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, अड़की थाना के पुअनि शिवम राज व सुशांत सुंडी, मारंगहादा थाना पुअनि प्रदीप सवैयां और सीआरपीएफ 133 बटालियन मारंगहादा के सशस्त्र बल व अड़की थाना सैट सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version