चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में गुरुवार को IED विस्फोट होने से CRPF 60 वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में CRPF और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान जवान जमीन में प्लांट आईईडी की चपेट में आ गया। IED विस्फोट होने से सीआरपीएफ के जवान शेषमणि गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आनन-फानन में उसे चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाने की तैयारी चल रही है। घटना के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के अलावा बटालियन के जवान रेलवे अस्पताल पहुंचे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा भी रेलवे अस्पताल पहुंचे थे। एसपी आशुतोष ने बताया नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version