रांची। प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस मामले को लेकर ईडी ने रांची के पूर्व डीसी (आईएएस) छवि रंजन के करीबी श्याम सिंह भाटिया सहित पांच लोगों को समन भेजा गया है।

इनमें जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह शामिल हैं। ईडी ने इसी मामले में एक मई को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है जबकि तीन मई से इन पांचों को पीएमएलए के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को ईडी ने पांच लोगों के कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और लाखों रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा ईडी ने जमीन घोटाले मामले में 50 बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version