दुमका। ईपीएफ में सुधार का झांसा देकर फर्जी तरीके से 84 हजार रुपए का अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है। मामला जामा थाना क्षेत्र की है। थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड महारो के प्रवीण कुमार के बैंक खाते से साईबर अपराधियों ने पैसे उड़ाये। इस बाबत पीड़ीत ने संबंधित थाना में लिखित शिकायत की है। मामला 25 जनवरी का बताया जा रहा है। पीड़ित प्रवीन कुमार ने लिखित आवेदन देकर बताया कि 25 जनवरी को उनके मोबाईल नंबर पर 6293388251 नंबर से फोन आया। फोन रांची से बताया गया। कहा गया कि आपका ईपीएफ में नाम सुधार के लिए कॉल किया गया है। ईपीएफ में नाम सुधार के लिए वॉट्सऐप्प पर लिंक आयेगा। लिंक मिलने के चौबीस घंटे बाद नाम सुधार हो जाएगा। जबकि कुछ मिनट बाद मेरा मोबाइल से दो बार में 84 हज़ार का फर्जी तरीके से निकासी कर लिया गया। मामले में थाना प्रभारी कृष्णा राम ने पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई हुई है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version