इंडिया पोस्ट तेलंगाना सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीददवार 26 फरवरी 2021 तक निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त 1150 पदों पर भर्ती की जानी है. वे सभी उम्मी(दवार जो इन पदों पर भर्ती के पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास होना एक अनिवार्य योग्यकता है. किसी मान्यंताप्राप्ता स्कूोल से गणित, अंग्रेजी और स्थायनीय भाषा में पासिंग मार्क्सय के साथ 10वीं पास उम्मीेदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्मीसदवारों को निर्धारित छूट भी मिलेगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्टर डेट 26 फरवरी 2021 है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीरदवार को पहले अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रे शन करना होगा. इसके बाद जनरेट हुई लॉगिन डीटेल्सि की मदद से उम्मीोदवार फॉर्म भर सकेंगे. कैंडिडेट अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास जरूरी सेव कर लें.
डाक विभाग ने दिल्लीु पोस्टकल सर्किल के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली हुई है. इस भर्ती के लिए भी निर्धारित योग्य ता समान है और एप्लिकेशन का प्रोसेस अभी जारी है. उम्मीतदवार कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.

Show comments
Share.
Exit mobile version