दुमका। इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना ) मुम्बई में कार्यरत एक जवान के अकाउंट से साइबर ठग ने 99 हजार 998 रुपए को उड़ा लिया। इस संबंध में जवान सत्यम कुमार राय ने नगर थाना की पुलिस से अकाउंट से रुपए उड़ा लेने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जवान के लिखित शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
नौसेना के जवान मूलरुप से दुमका शहर के डंगालपाड़ा के निवासी है। जवान सत्यम कुमार राय ने पुलिस को अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वे इंडियन नेवी मुम्बई में कार्यरत है। उनका खाता एसबीआई मेन ब्रांच मुम्बई में है। वे छुट्टी में घर आए हुए है। जवान ने 15 अप्रैल 2021 को इंडिगो फ्लाइट के टिकट के 4288 रुपया की वापसी के लिए गूगल में सर्च किया था। गूगल के मेक माई ट्रीप की ओर से फ्लाइट के सभी रुपए की वापसी कर दी गई। रुपए वापसी के बाद कस्टमर केयर को कॉल करने के लिए कहा गया था। जवान ने दोवारा गूगल में सर्च कर मेक माई ट्रीप के कस्टमर केयर के मोबाइल नम्बर का पता किया और उक्त नम्बर में फोन किया।
कस्टमर केयर से प्लाइट के पीएनआर नम्बर मांगा गया। फिर कस्टमर केयर से ऐनी डेस्क ऐप को डाउन लोड करने को कहा गया। ऐनी डेस्क ऐप के डाउन लोड होने के साथ ही जवान के मोबाइल को हैक कर लिया गया। साइबर ठग ने तीन बार में 99 हजार 998 रुपए को खाते से उड़ा लिया। पहली बार साइबर ठग ने 49 हजार 999,दूसरी बार 40 हजार रुपया एवं तीसरी बार में 9 हजार 999 रुपए की अवैध निकासी की। जवान ने नगर थाना की पुलिस से साइबर ठग के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।