खूंटी। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। डीसी ने कहा कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कस्तूरबा सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बहुआयामी विकास व शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिले का एक्शन प्लान तैयार किया जाय।

डीसी ने जिले के विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा निपुण मिशन के संचालन से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की गई। निपुण (नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी) मिशन केंद्र सरकार द्वारा कक्षा एक से तीन में पढ़ने वाले तीन से नौ वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों में 2026-2027 तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक समझ विकसित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इस मिशन के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तर पर समिति बनाई गयी है जो इस कार्यक्रम की प्रगति को लेकर निगरानी ईकाई के रूप में कार्य करेगी। इसके तहत आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित करने, शिक्षकों के प्रशिक्षण, बच्चों के पढ़ने के लिए सामग्री तैयार की जाएगी। हाल के वर्षों में विभिन्न आकलन द्वारा बच्चों में बुनियादी अंक एवं अक्षर ज्ञान की समझ न होने और इसके परिणामस्वरूप आगे की कक्षाओं में ड्राप आउट होने के कारण इस मिशन को लाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के तहत बन रही पाठ्यचर्या में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित की दक्षता के अतिरिक्त बच्चों के सामाजिक एवं भावनात्मक कल्याण को भी ध्यान में रखा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version