खूँटी। जिले के तोरपा प्रखण्ड से टाटी होकर जरियागढ़ और गोविंदपुर जानेवाली सड़क जानलेवा बन गयी है। सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं कि चार पहिया वाहनों की कौन कहे, इस सड़क पर साइकिल चलाना भी खतरे से खेलने जैसा है। सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि 25 किलोमीटर लंबी सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों पर पानी भरे रहने के कारण दो पहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। थोड़ी सी चूक खतरनाक साबित हो सकती है। आसपास के ग्रामीण कहते हैं कि वे लोग जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर चला करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।
तोरपा ही नहीं, आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। टाटी, एरमेरे, गिड़ुम, ईचा, उकड़ीमाड़ी, जोजोदाग, निधिया, तोरपा से टाटी होते गोविंदपुर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है। सड़क से मेटल उखड़ जाने से जगह—जगह गड्ढे बन गये हैं। टाटी नदी पुल के मुहाने पर सड़क काफी खतरनाक हो गयी है। सड़क की मरम्मत कराने की मांग कई बार ग्रामीणों ने की है, पर इस पर प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर बालू लदे दर्जनों हाइवा ट्रकों का हर दिन आवागमन से ये सड़क काफी जर्जर हो चुका है।

Show comments
Share.
Exit mobile version