पाकुड़।
सदर प्रखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नव अधिष्ठापित स्मार्ट क्लास रूम में डीडीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को छात्राओं को गणित एवं विज्ञान विषय पढ़ाया। उन्होंने कक्षा 10 के छात्रों को द्वीघात समीकरण को आसानी से हल करने के तरीके सिखाया।
क्या है स्मार्ट क्लास योजना?
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत पाकुड़ जिले के 59 विद्यालयोंमें स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन कार्य प्रगति पर है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सूचना और प्रौद्योगिकी तंत्र के माध्यम से विद्यार्थियों तक शिक्षा सुलम एवं एवं रोचकपूर्ण तरीके से पहुँचाना ही है । स्मार्ट क्लास जैसे तकनीकों की मदद से विद्यालयों की आधारभूत संरचना एवं शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि की अपार संभावना जताई जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version