हज़ारीबाग। जमीन विवाद को लेकर दोनों भाई में हुए मारपीट में पिता और पुत्र को गंभीर चोट आई है, जिसे बगोदर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां फिलहाल इलाज चल रहा है। बता दें कि  रेफर खेतको निवासी मदोदरी देवी (60) ने थाना में अपने भैंसुर, उसके पुत्र एवं अन्य परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार उनके पति छोटेलाल प्रसाद अपने बारी में कुए का घेरावन कार्य कर रहे थे। इसी दरमियान उनके भैंसूर रामेश्वर प्रसाद एवं उसके पुत्र फलेंद्र प्रसाद हाथ में कुदाल लेकर गाली गलौज करते हुए वहां पहुंचे और जान मारने की नियत से ताबड़तोड़ सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल उनके पति बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। हल्ला सुनकर जब छोटेलाल के दो पुत्र जागेश्वर प्रसाद एवं संतोष कुमार को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद यशोदा देवी, कौशल्या देवी, अरविंद कुमार ये सभी मिलकर उनके दोनों बेटे पर भी जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद जान मार देने की धमकी भी दिया। घायल छोटेलाल एवं उनके दो पुत्रों को बगोदर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग भेजा गया। इस घटना में छोटेलाल प्रसाद को अंदरूनी चोट पहुंची है और कमर टूट गया है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पुलिस छापामारी अभियान के तहत जांच पड़ताल प्रक्रिया शुरू किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version