रांची। ओरमांझी युवती हत्याकांड के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। इस मामले में पुलिस को चंदवे ग्राम निवासी शेख बिलाल की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस ने उसका सुराग देनेवालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। अब तक जो सुराग हाथ लगे हैं, उसके मुताबिक इस कांड का किंगपिन बिलाल ही है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए बिलाल की गिरफ्तारी जरूरी है।
गौरतलब है कि चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपती ने सिरकटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। दंपति के अनुसार लाश उनकी बेटी सुफिया परवीन की है, जो लगभग दो माह से गायब थी। पुलिस को दंपति ने बताया है कि उनकी बेटी सुफिया का बचपन में खाना बनाने के दौरान पैर जल गया था।
रिम्स में जो शव उन्हें दिखाया गया है, उसके भी एक पैर में जले का निशान है। ऐसे में पुलिस भी अब यह मानकर तहकीकात आगे बढ़ा रही है कि यह लाश सूफिया परवीन की है। सूफिया के माता-पिता का डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version