धनबाद  ।  तेतुलमारी थाना अंतर्गत रंगलीटांड़ बस्ती के समीप चल रहे ईंट भट्ठे में काम करनेवाले तीन मजदूरों के संदेहास्पद स्थिति में शव पाए गए हैं। तिरपाल से बने तम्बू में रोजाना की तरह मजदूर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह मालिक जब ईंट भट्ठा गये तो उन्हें जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुटी है की यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

बताया जाता है कि तीनों लोग ईंट भट्ठा के मजदूर थे। ये चन्द दिन पहले ही यहां सोनू साव के बंगला भट्ठे में काम करने पहुंचे थे। रोजाना की तरह गुरुवार को तम्बू में सो रहे थे। सुबह

जब  भट्ठा मालिक वहां पहुंचा तो तीनों को मृत पाया। घटना की सूचना तेतुलमारी थाना को दी गयी।घटना को लेकर कई-कई तरह के अंदेशे जताये जा रहा है कोई हत्या की बात कर रहा है तो कुछ लोग तम्बू में जल रहे चूल्हे की गैस से दम घुटने से मौत होने की बात कर रहे हैं। तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहनेवाले थे। घटना के सम्बन्ध में भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की गई है। साथ ही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल पायेगा।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version