खूँटी। उपायुक्त शशि रंजन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

साथ ही उन्होंने संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो,  इसका विशेष ध्यान देकर उन्हें नियमित अंतराल से ससमय उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराय। उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चिकित्सीय जांच हेतु खूंटी जिले में उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिए गए कि इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा सभी मरीजों को ससमय भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

Show comments
Share.
Exit mobile version