हजारीबाग। कोविड जांच कराने के बाद हर पांचवा आदमी कोरोना संक्रमित है। देश के सरकारें कोरोना से नागरिकों को रक्षा के लिए निष्क्रिय नज़र आ रही है। ऐसे में जनता को खुद सक्रिय होकर महामारी से लड़ना होगा और जीतना होगा। उक्त बातें कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि अगर हर कोई सावधानी दिखाएंगे तो दूसरों को संक्रमण से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी संपूर्ण भारत में कठोर लॉकडाउन की ज़रूरत है। जीडीपी बचाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कठोर लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं, जिससे कई जानें कोरोना से जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार सचेत नहीं हुई तो देश की 10 फीसदी जनता काल के गाल में चले जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से कोई ना निकलें, निकलने की जरूरत पड़े डबल लेयर मास्क, ग्लब्स और फेससिलड लगा कर निकलें। उन्होंने सभी से कोविड वैक्सीन लगाने की भी अपील की। साथ ही कोरोना का आभास होने पर जांच शिविर में जाकर जांच कराने की भी लोगों से अपील की। नियमित खट्टे और ताजे फल को गर्म पानी से धोकर खाने की अपील भी लोगों से उन्होंने की।

साथ ही चिकित्सकों की सलाह की आवश्यकता पड़ने पर कुछ चिकित्सकों का उन्होंने फोन नंबर जारी किया जिनसे फोन पर सलाह लिया जा सकता है। डॉ आरसी प्रसाद फिजीशियन 9431151980, डॉ प्रणय मधुर सिन्हा सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ 9431793810, डॉ अशोक फिजीशियन 9431799227, डॉ जमील डेंटल सर्जन 9431388000, डॉ योगेंद्र चौधरी फिजीशियन 8210425953, डॉ मनीष कुमार फिजीशियन 9006891760, डॉ चंदन कुमार फिजीशियन 9162950095, डॉ मधुबाला राणा स्त्री रोग 9431152429, डॉ इकबाल फारुकी फिजीशियन एवं सर्जन 8600095020 डॉ नीलेश डे फिजीशियन 9953716417 डॉ आसिफ अजहर शिशु रोग विशेषज्ञ 9711581405, उमर खान 7903773394 डॉ मुकीम खान 9431796188, इन सभी से परामर्श ले सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version