खूँटी (स्वदेश टुडे)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय, खूंटी में मुख्य समारोह कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित होगा। आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल दंडाधिकारी, परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सभी लोग के लिए मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक होगा।

साईकिल रैली – दिनांक 15.08.2021 को प्रातः 6.00 बजे से  साईकिल रैली आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अंजनो को देशप्रेम के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के सदेश प्रेषित करना भी है।

झण्डोत्तोलन:- जिला मुख्यालय में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम सर्वसम्मति से निम्न प्रकार से तय किया गया।
1उपायुक्त आवास 8.30 बजे पूर्वाह्न
2कचहरी मैदान 9.00 बजे पूर्वाह्न
3समाहरणालय 10.00 बजे पूर्वाह्न
4नगर पंचायत 10.25 बजे पूर्वाह्न
5 जिला परिषद् कार्यालय 10.25 बजे पूर्वाह्न
6 अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी 10.25 बजे पूर्वाह्न
7अनुमण्डल कार्यालय 10.30 बजे पूर्वाह्न
8पुलिस लाईन 11.00 बजे पूर्वाह्न

इसके अलावा परेड सुव्यवस्थित ढंग से कराने की जिम्मेवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कचहरी मैदान में निम्नलिखित कार्यालय /संस्थानों की टुकड़ियाँ परेड में भाग लेगीः-

◆सी0आर0पी0एफ0 – 1 प्लाटून
◆जिला पुलिस बल – 2 प्लाटून
◆एस0आर0बी0 – 1 प्लाटून
◆   महिला पुलिस बल- 1 प्लाटून
◆  बिरसा काॅलेज, खूंटी, एन0सी0सी0 – 1 प्लाटून
◆ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं
◆ डी0ए0वी0, खूँटी (बैंड पार्टी)
◆लोयला उच्च विद्यालय, खूँटी (बैंड पार्टी)

ट्रैफिक व्यवस्था – समारोह के दिन भीड़ की संभावना के मद्येनजर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने की कमान अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी, जिला परिवहन पदाधिकारी, खूंटी, कार्यपालक पदाधिकारी, खूंटी श्रीमति कनक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संभालेंगे। दिनांक 15.08.2021 को प्रातः 6.00 से मध्याह्न 12.00 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।

विधि-व्यवस्था – बैठक के दौरान बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारित करने का संपूर्ण प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संभालेंगे। मंच व मुख्य द्वार पर स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाएंगे।

अनुमण्डल एवं प्रखण्डों में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन:- इसके अतिरिक्त अनुमण्डल पदाधिकारी, खूँटी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने अनुमण्डल, प्रखण्डों एवं पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर झंडोत्तोलन आयोजित करायेगें।

पुरस्कार वितरण – स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण किया जाएगा। पुरस्कार वितरण हेतु एक संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति के दिशा-निर्देश में कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

मौके पर बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को पुरस्कृत किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर  कचहरी मैदान में चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशामक दस्ता, विधि व्यवस्था कायम करने की संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Show comments
Share.
Exit mobile version