रामगढ़। भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल सोंदा में कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गर्म होने लगा है। शनिवार की शाम मृतक के परिजनों से विधायक अंबा प्रसाद ने मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद विधायक ने कहा कि यह घटना इस बात को स्पष्ट कर रही है की आम नागरिक की सुरक्षा में चूक हो गई है। पुलिस को इस पूरे इलाके में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भरोसा दिलाना होगा।

उन्होंने कहा कि कमलेश नारायण शर्मा की हत्या के मुद्दे को लेकर हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगी। साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने की मांग भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं, उससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस को इस मामले पर गंभीरता पूर्वक कार्य करना होगा। विशेष छापेमारी अभियान टीम गठित कर इस मामले का उद्भेदन पुलिस को जल्द से जल्द करना चाहिए।

अंबा प्रसाद ने कहा कि एक परिवार जब घर में सोया रहता है, तब अपराधी खिड़की तोड़कर उनके घर में घुस जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। पूरे इलाके में किस तरह लोगों को धमकाया जाता है, यह पुलिस को भी पता है। लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। भुरकुंडा पुलिस इस हत्याकांड का उद्भेदन जल्द से जल्द करें।

पुलिस ने छह लोगों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
कमलेश शर्मा की हत्या और उनकी पत्नी चंचला देवी पर जानलेवा हमला करने वाले की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूछताछ के लिए सेंट्रल सोंदा इलाके से छह लोगों को हिरासत में लिया है। भुरकुंडा थाना प्रभारी अजीत भारती ने खुद इस पूरे मामले की जांच की कमान संभाली है। रामगढ़ एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन भी किया गया है। पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दूसरी टीम भी हत्या कांड का उद्भेदन करने में जुट गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version