बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत झारखंड यूथ फेडरेशन सलैया के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत हाफ मैराथन दौड़ 12 किलोमीटर माधवपुर से पचपेड़ी तक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों से और जिलों से धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।यह कार्यक्रम आज सुबह 6:00 बजे माधवपुर से आरंभ हुआ । प्रखंड क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हवा है। झारखंड युथ फेडरेशन सलैया के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है। पिछला वर्ष भ्रूण हत्या को लेकर भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजन किया गया था ‌मेराथन दौड़ने में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम 3 विजेताओं को 11,500का पुरस्कार, जबकि द्वितीय पुरस्कार 7500 तृतीय पुरस्कार ₹4000 दिया गया! साथ ही टॉप 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को पहनने हेतु कीट व दौड़ के बाद में मेडल दिया गया। कार्यक्रम का संपन्न पचफेड़ी के निकट स्थित मैदान में हुआ। इस कार्यक्रम में प्रथम विजेता अर्जुन टुडू टाटा, द्वितीय विजेता पवन सिंह हजारीबाग, तृतीय विजेता राकेश महतो धनबाद ,चतुर्थ विजेता तालेश्वर कुमार तुर्कबाद ,पांचवा दीपक कुमार महतो हजारीबाग, छठा अरुण कुमार राय धनबाद ,सातवां जानकी कुमार साह देवघर, आठवां सुधीर कुमार पंडित बरही, नौमा विवेक कुमार चंद्रवंशी चौपारण, दसमा शुभम कुमार हजारीबाग को पुरस्कार दिया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरकट्ठा पूर्व विधायक जानकी यादव, जिला परिषद सदस्य उत्तरी कुमकुम देवी ,जिला परिषद सदस्य कटकमदाग प्रियंका कुमारी ,सांसद प्रतिनिधि केदार शाव ,मुखिया गोपाल प्रसाद, प्रमुख राम लखन मेहता, प्रकाश कुमार ,आई पी भारती, गौतम कुमार ,इंद्रदेव प्रसाद, टिंकू प्रसाद ,आदि लोग शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version