संवादाता- चरही
एहसान अंसारी
सीसीएल हजरीबाग क्षेत्र के तापिन साउथ परियोजना के विस्थापित-प्रभावित लोगों के हितों को लेकेर परियोजना पदाधिकारी और विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि मंडल के बीच मंगलवार को वार्ता की गई। यह वार्ता दिनांक 05 जुलाई को मोर्चा द्वारा पीओ को सौपे गए ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर बुलाई गई थी। विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता शिवलाल ने किया जिसमें मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य देवकी महतो, किसुन महतो, चोलेश्वर महतो, कसैली महतो, ईश्वर महतो, विक्रम महतो, भानु प्रताप सिंह, वरुण महतो और दिलीप महतो भी शामिल हए। इस वार्ता में मोर्चा द्वारा परियोजना से संबंधित समस्याओं से नए पीओ को अवगत कराया गया साथ ही गयारह सूत्री मांगों को पूरा करने आग्रह किया गया।करीब तीन घंटे लंबी वार्ता चलने के बाद प्रतिनिधि मंडल बाहर आये और बाहर आकर ग्रामीणों से बात-चीत किया। जिसमे उन्होंने बताया कि तापिन साउथ परियोजना के नए पीओ जेएन गुप्ता ने सभी मांगो को गंभीरता से लिया और मांगो पर विचार कर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पीओ ने शुक्रवार को स्थानीय ट्रक मालिको और डीओ होल्डरों की बैठक की भी बात कही है। विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने बताया कि पीओ ने इस और वक्त मांगा है और अपने शीर्ष के पदाधिकारियों से बात करने की बात कही है, जो की संतोषजनक जवाब नही है। हम सालो से इन मांगो को सीसीएल प्रबंधन के पास रखते आ रहे है परंतु अब तक इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इसलिए मोर्चा द्वारा अब पूर्व निर्धारित तारीख यानी 14 जुलाई को तापिन साउथ परियोजना के समक्ष शांतिपूर्वक ठंग से एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। उन्होंने इस धरना को लेकर परियोजना पदाधिकारी और चरही पुलिस को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है।
यह है ग्यारह मांगे:-
1. भूमि के बदले नौकरी या मुआवजा मुआवजा सीसीएल नॉर्म्स के अनुसार रातों को पूरी सुविधा दी जाय।
2. विस्थापित प्रभावित मजदूरों बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ा जाए।
3. सीसीएल के नियमानुसार 8 किलोमीटर के रेडियस में विकास कार्य किया जाए।
4. ट्रांसपोर्ट का कार्य बिना तिरपाल ढके नहीं चलाया जाए ताकि आम जनजीवन को कोई रोक ना हो।
5. सीसीएल या अग्रसर के ट्रांसपोर्टिंग धुलाई का रोड अपना व्यवस्था करें ताकि दुर्घटना से मरने वालों का जान बच सके।
6. पैंतालीस कांटा को चालू किया जाए।
7. पानी का छिड़काव पानी पीने का नल जगह-जगह पर लगाया जाए एवं लाइट की भी व्यवस्था की जाए।
8. आउटसोर्सिंग क्रेशर और अन्य कोलयरी से माल ढुलाई होकर क्रशिंग के लिए क्रेशर आ रहा है इन सभी स्थानों में स्थानीय लोगों को नौकरी दिया जाए।
9. ई ऑक्शन रोड सेल को चालू किया जाए ताकि शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया हो सके।
10.तापीन साथ में फर्जी स्लिप बनाकर कोयला गिराने के नाम पर अवैध वसूली बंद किया जाए।
11. ट्रकों का कार्ड सीसीएल द्वारा सीधे चेकपोस्ट से कोलियरी के कांटा पर कराया जाए।