हजारीबाग।  कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसीएशन के अध्यक्षा डॉ प्रेमा गांधी के पहल एवं समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए दिनांक शनिवार को हजारीबाग में स्थित ओल्ड एज होम वृद्धाश्रम में राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री के रूप में हॉट वाटर केतली और स्टिम इन्हेलर का वितरण किया गया।

बावा अध्यक्षा की ओर से प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय से धनन्जय कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट रणविजय सिंह व सहायक कमांडेंट ने ओल्ड एज होम की संचालिका श्रीमति मंजू को राहत सामग्री सुपुर्द किया। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी बावा अध्यक्षा ने वृद्धा आश्रम में राहत सामग्री का वितरण वृद्ध जनों का चिकित्सा जांच कराया एवं आवश्यक दवाईयां का वितरण किया था।
कोरोना महामारी से बचाव के रूप में गर्म पानी एवं भाप (स्टीम) का सेवन अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है। इस कड़ी में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सुपूर्द किए गए हाट वाटर केतली एवं स्टीम इन्हेलर मशीन वृद्धा आश्रम के लिए अत्यंत लाभप्रद एवं कोरोना महामारी से बचाव में मदद करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version