हजारीबाग। कोरोना की दूसरी खौफ़नाक और जानलेवा बनती जा रही लहर के बीच विकट घड़ी में हजारीबाग जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल रहनुमा बनकर उभरे हैं। वह अहले सुबह से देर रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा जुटाने और उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर। रहे हैं। शुक्रवार को उनकी ओर से शुरू की गई कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड कीट्स पैकेट्स निर्माण कार्य शनिवार को भी उन्होंने जारी रखा और खुद भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, महामंत्री सत्यभामा, मीडिया प्रभारी मोनालिसा लकड़ा, संध्या गुप्ता, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, भाजपा कार्यकर्ता दिलीप साव संग मिलकर सैकड़ों किट्स पैकेट्स का निर्माण किया।

विधायक जायसवाल ने बताया कि फिलहाल 500 पैकेट्स का निर्माण हो चुका है और 1000 पैकेट्स के निर्माण हेतु दवाई आज हजारीबाग पहुंचेगा। कुल 1500 पैकेट्स कोविड कीट्स का निर्माण करके इसे जल्द जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि जिन्हें कोरोना कि शुरुआती लक्षण दिखाई देती हो वैसे लोग इस कीट के लिए हमें सूचित कर सकते हैं। हम और हमारे सहयोगी उनतक ये कीट्स पहुंचाएंगे। कीट्स में चिकित्सक के निर्देश पर पांच प्रमुख दवाई 05 दिनों के लिए उपलब्ध होगी ।

इधर विधायक जायसवाल जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निरंतर ऑक्सीजन, रेगुलेटर और मास्क उपलब्ध कराने में जुटे हैं। शनिवार को विधायक कार्यालय से उन्होंने कई लोगों को ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरत कि सामग्री उपलब्ध कराई। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि ईश्वर ने मुझे सहयोग का माध्यम बनाया है तो मैं हरसंभव लोगों को मदद हो सके इसका प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने समाज के अन्य समक्ष लोगों से भी अपने क्षमता के अनुरूप एक दूसरे को सहयोग करने हेतु आगे आने का अपील भी किया

Show comments
Share.
Exit mobile version