हजारीबाग। कोरोना काल में युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के नेतृत्व में कानी बाजार, वरीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता बिंदेस्वरी कॉलोनी कुम्हार टोली, संजय गुप्ता बंगाली दुर्गा स्थान संजु फूल वाला दुकान, गुंजन गुप्ता बोरा दुकान  महावीर स्थान के पास से,बॉबी गुप्ता ग्रिल दुकान पास से रामनगर, सतेंद्र गुप्ता बड़ी बाजार से गरीबों, असहाय, ज़रूरतमंदों को निःशुल्क खाद्य सामग्री कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए शुक्रवार को बांटा गया। कोविड महामारी में निर्धन और ज़रूररतमदों के कल्याण और समाज सेवा के उद्देश्य से आज करीब एक हज़ार खाद्य सामग्री का वितरण युवा रौनियार वैश्य समिति के तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि इस कार्य को करने से आत्म संतुष्टि के साथ समाज के हर वर्ग को सेवा करने का अवसर मिला और आगे भी रौनियार वैश्य समिति सामाजिक कार्यों में इसी तरह भाग लेंगी और समाज के हर वर्ग के सामाजिक कार्यो में भाग लेंगी। इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि रौनियार समाज इसी तरह यह सेवा आगे भी करते रहेगी। आज के खाद्य वितरण में मनोज नारायण भगत,सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता,बॉबी गुप्ता, गुंजन गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, रविंदर गुप्ता, आयुष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, बल्ली गुप्ता, अजय गुप्ता, कृष्णा गुप्ता ने भी अपने अपने निवास स्थान में सेवा दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version