हजारीबाग। सदर प्रखंड ग्राम सिंदूर के देवी मंडप में  माननीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मेहता अस्पताल एवं सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वधान में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 व्यक्तियों का कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया और सभी नेगेटिव पाए गए। साथ ही 500 मास्क वितरण किया गया एवं 300 लोगों को सर्दी खांसी बुखार कि दवा दिया गया एवं स्कैनिंग टेस्ट किया गया।

स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रडलिया अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने कहा कोरोना युद्ध जीतने के लिए चिकित्सा जगत को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देना होगा भोले-भाले ग्रामीणों को  जागरूक करना होगा। आज शहर से ज्यादा कोरोना गांव में विकराल रूप से फैल रहा है। जिसमें सदर अस्पताल  एवं मेहता अस्पताल की टीम के अतिरिक्त सिंदूर के सदैव मेहता उर्फ पंडित जी रामजीवन मेहता सुरेंद्र कुमार, श्याम मेहता काजल कुमारी फूलचंद कुशवाहा कांग्रेस गिरधारी कुशवाहा कृष्णा कुशवाहा महादेव कुशवाहा, साजिद अली खान सुशांत सोनी  सुखदेव कुशवाहा चिकित्सा कर्मियों में प्रमिला मरांडी अर्जुन महतो कांता कुमारी समाजसेवी कृष्णा प्रसाद रामटहल महतो संतोष राणा प्रफुल्ल कुमारी भोला कुमार सुनीता देवी  ललिता देवी  कांता देवी  उमा देवी पूनम देवी इत्यादि लोगों ने शिविर को सफलता हेतु मुख्य रूप से भाग लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version