हजारीबाग। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर मामले का पर्दाफाश को लेकर सीपीएम के हजारीबाग जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर का ही वाहिद मामला नहीं है। अगर इसके तह में आप जाएंगे तो मास्क, सैनिटाइजर, डिस्पोजल बेड सीट, फेस गार्ड, दवा, इंजेक्शन, रेमिडेसिविर इंजेक्शन सहित अनेक ऐसे मामले हैं जिसमें आपको भ्रष्टाचार की बू दिखाई देगी! उन्होंने कहा कि अस्पताल के स्टोर में तालों में कैद ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, वेंटिलेटर मशीनें अगर आप देखेंगे तो आप भौचक रह जाएंगे।
उन्होंने सवाल के लहज़े में कहा कि इतने शानदार और कीमती मशीनें रहने के बावजूद ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम क्यों तोड़ दिया? श्री सीटू ने कहा कि इसकी जांच सही तरीके से होनी चाहिए। अगर जिला और पुलिस प्रशासन इसकी जांच सही से नहीं करती है तो इस पर उच्च न्यायालय उन्होंने पीआईएल दायर करने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ वार्ड बॉय को गिरफ्तार करने से मामला शांत नहीं होता है। इसमें संलिप्त सभी लोग चाहे वह कितने बड़े अधिकारी हैं सभी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अस्पताल कैंपस के अंदर सामानों के रखरखाव, देखभाल और वितरण की पूर्ण जिम्मेवारी अस्पताल प्रबंधन पर है ना कि एक मामूली सा वार्ड बॉय पर।