हजारीबाग। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। जहां संक्रमित मरीजों को तुरंत दवा, ऑक्सीजन के साथ अन्य चीजों की जरूरत है। वहीं कुछ लोग इसकी कालाबाजारी में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही मामला हजारीबाग के जिला मेडिकल कॉलेज में सामने आया है, जहां बड़े गड़बड़झाला का पर्दाफाश हुआ है। करीबन 200 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। पुलिस फिलहाल इसकी तहकीकात है। प्रारंभिक दौर में वार्ड ब्वॉय सुरेंद्र यादव को ऑक्सीजन बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए डेमोटांड़ स्थित प्लांट में गया। तब उससे पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि किसी ने उसे सिलेंडर बेचा है। इसके बाद मामले की तफ्तीश की जा रही थी। दरअसल इस मामले में जब सिलेंडर भरवाने आए शख्स के पूछताछ हुआ तब जाकर खुलासा हुआ कि जिला मेडिकल कॉलेज से 200 सिलेंडर की चोरी की गयी है, साथ ही जो सिलेंडर शख्स लेकर आया था, वह भी चोरी की थी, जो उसे बेचा गया था। पुलिस ने प्रारंभिक दौर में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि आखिर 200 सिलेंडर की चोरी कैसे हो गयी। इस पूरे प्रकरण में अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ कई अन्य लोग भी सवालों के घेरे में हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं मेडिसिन इंजेक्शन का भी यहां बड़ा खेल हुआ है लेकिन इस पूरे मामले को लेकर अभी तक कोई प्रशासनिक पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Show comments
Share.
Exit mobile version