खूँटी। जिले के तोरपा विधानसभा क्षेत्र में वितरण करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद प्रतिनिधियों को जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने मास्क उपलब्ध कराया। जिले भर के लोग कोरोना महामारी से बचें इसके लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस पर ध्यानाकर्षित किए हुए हैं। उनके दिशा निर्देश पर जिला सांसद प्रतिनिधि ने जिले भर के कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में मास्क वितरण करने के लिए मास्क उपलब्ध करा रहे हैं। इस दौरान आज तोरपा में तपकरा, रनिया और गोविंदपुर मंडल वितरण के लिए मास्क उपलब्ध कराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं व प्रतिनिधियों को बताया कि गांव में जाएंगे और लोगों को जागृत करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि वैक्सीन लेना जरूरी है । साथ ही बताया कि लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने घर में सोशल डिस्टेंस के साथ ही रहे। कहीं जाए तो मास्क लगाएं और कम से कम 2 गज दूरी से ही बात करें। किसी वस्तु को छुए तो छूने के बाद हाथ सेनीटाइज करें तभी अपने शरीर को छुएँ। इस प्रकार सांसद प्रतिनिधि ने 10,000 मास्क जिले भर में वितरण करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिए हैं।

इस मौके पर सांसद के रेलवे विभाग प्रतिनिधि संतोष जायसवाल, प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि भगीरथी राय, सांसद के ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि नीरज पाढ़ी, जिला खाद्य आपूर्ति सांसद प्रतिनिधि प्रेम कुमार, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुबोध जायसवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक तिग्गा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नीरज जयसवाल, सोशल मिडिया गोबिंदपुर मंडल प्रभारी शिवम कुमार , सुभाष जायसवाल, निखिल जायसवाल, उत्पल जायसवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version