खूंटी। थाना परिसर में कोविड के बढ़ते संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए थाना परिसर में डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिला व्यवसायी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। जिसमें कोरोना से क्रेताओं‌ को संक्रमण से बचाव के लिए व्यवसायियों की अगुवाई हो। अमित कुमार ने बताया कि जिला के द्वारा काफी संख्या में कोरोना के मरीज की पुष्टि की जा रही है। जो किसी हद तक खूंटी जिला के लिए घातक है। जिससे आप सभी दुकानदारों को भी सतर्क रहना है।

निर्गत आदेश के आलोक में उन्होंने बताया कि अब पूर्व की भांति दुकान को सील करने का भी आदेश आ गया है। उन्होंने कहा कि अपने अपने दुकान में रस्सी बांधना सुनिश्चित करें। साथ ही जो ग्राहक बिना मास्क के आते हैं। उनको मास्क देकर ही सामान दें, और स्वयं भी मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसके अलावा जयदीप लकड़ा ने बताया की हम सबको मिलकर खूंटी में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी करके रखनी चाहिए। ताकि समय पर रांची भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि कम से कम रांची जाए| घर से कम से कम निकले, जरूरत हो तो शहर पर निकले अन्यथा नहीं निकले इस बार कोरोना स्टेज से ऊपर है।

बैठक में  सदर डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, व्यवसायी संघ के संरक्षक अरुण कुमार साबू और अशोक कुमार जायसवाल, रोहित जैन उपस्थित हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद जयसवाल, सचिव ज्योति कुमार भी उपस्थित थे। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए। डीएसपी  ने उक्त समुदाय को भी आगाह किया कि तराबी का नमाज किस प्रकार से आप को इस साल पढ़ना है। और सोशल डिस्टेंस रखते हुए कोरोना को मात देना है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version