बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के बादम पंचायत अंतर्गत मुस्लिम मुहल्ले में तीन दिनों के बाद बिजली आई भी तो अपने साथ तबाही ले कर आई। गुरुवार की रात 220 वोल्ट तार में 11000 वोल्ट  बिजली प्रवाहित  हो जाने के कारण लोगों के घरों में बिजली उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर राख हो गए। जिसके कारण ग्रामीणों को लाखो रुपए का भारी नुकसान हो गया। अचानक गुरुवार रात 10:30 बजे घरों में धमाकों के साथ आग की लपटें देख लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की व्यस्था बिल्कुल लचर है अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की दशकों से बिजली होने के बाद आज तक अर्थिन का तार नहीं लगाया गया है। मजबूरी में लोग 440 वोल्ट जलाने को मजबूर हैं।

भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक  एवं बिजली उपकरण जल कर नष्ट

घरों के वायरिंग, लगभग 20 फ्रिज, 15 इन्वर्टर, 100 पंखा, सैंकड़ों बल्ब, 5 मोबाइल, स्टेप्लेजर जल गए। सब से ज्यादा नुकसान मो हुसैन के घर में हुई इनके घर में दो फ्रिज, 8 पंखा, एक इन्वर्टर, 20 बल्ब, और एक मोबाइल जल गया, अफरोज के घर में 2 फ्रिज, 1 इन्वर्टर, स्टेप्लाइजर, और बल्ब जल गए, वही आजसू नेता राजा खान के घर में 2 फ्रिज, 3 पंखा जल गया है। लोगों ने बिजली विभाग से छती पूर्ति की मांग की है। छती पूर्ति न होने पर लोगों ने बिजली बिल रोक बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात कही।

 

विधायक ने ग्रामीणों के लिए उपायुक्त से क्षतिपूर्ति की मांग की।

विधायक अम्बा प्रसाद को जानकारी मिलने के बाद विधायक ने उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर ग्रामीणों के लिए क्षतिपूर्ति  की मांग की है। बिजली विभाग के एसडीओ अलख पुजारी से बात करने पर उन्होंने कहा के जल्द ही बादम में अर्थीन तार का व्यवस्था कर वायरिंग को ठीक किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version