बड़कागांव। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुण्यतिथि पर  वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरली ग्राम निवासी हाई स्कूल शिक्षक अनिल कुमार एवं संचालन साँढ़ ग्राम निवासी पीएचडी स्कॉलर बिपिन कुमार ने  किया। बिपिन कुमार ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी सूचना व प्रौद्योगिकी के पक्षधर थे, वे युवाओं में काफी लोकप्रिय थे।  शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि राजीव गाँधी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने सँविधान में 61 वाँ संशोधन करवा कर मतदान करने की 21 वर्ष आयु को घटाकर 18 वर्ष किया। बीएचयू के छात्र तारकेश्वर प्रजापति ने कहा कि राजीव गाँधी की दूरदर्शिता का ही परिणाम था कि भारत मे स्थानीय शासन की स्थापना हो पाई।

शिक्षक संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय जैसे गुणवत्ता शिक्षण संस्थान राजीव गाँधी की ही देन है। पीजी विभावि राजनीती विज्ञान विभाग से गोल्डमेडलिस्ट महेंद्र पण्डित के कहा कि भारत-श्री लंका में जातिय संघर्ष में शांति स्थापित करने में राजीव गाँधी की भूमिका काफी अहम रही। वही शिक्षक विकास कुमार ने कहा कि राजीव ग़ांधी  दूरसंचार में विशेष योगदान रहा है जिसका लाभ अभी हमें मिल रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version