खूँटी। जिले में इकलौता कॉलेज का नेक द्वारा पिछले दिनों मूल्यांकन किए जाने पर बिरसा कालेज को “सी” ग्रेड और 1.78 प्वांइट मिला है। इसपर पहले 70 अंक का एसएसआर पर जाँच किया गया था। उसी का मूल्यांकन और विभिन्न भूमिगत जानकारी लेकर मूल्यांकन किया गया।

इस बिंदु पर प्रभारी प्राचार्या डॉ जेरमन कीड़ो ने बताया कि महाविद्यालय का परफोर्मेंस ठीक करने के लिए अनेक सुझाव भी दिया गया है। जिसमें हॉस्टल की स्थिति, कॉलेज में शिक्षक की कमी को दूर करना और पर्याप्त कमरों का अभाव विशेषकर मुख्य रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा को निखारने के लिए ग्लोबल लेंग्वेज को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। साथ ही, बच्चों में स्कील डेभ्लोपमेंट कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा का आभार जताया जिन्होंने बिरसा कॉलेज के लिए वर्तमान में खेल के सामान, भवन और अनेक सामग्री देकर ग्रेडींग में बढ़ोत्तरी कराने में मदद की है। साथ ही, महाविद्यालय में योगदान देने के लिए सुशीला केरकेट्टा का भी धन्यवाद की।

इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एस.एस.एन. पाशा, एसएम यादव, डॉ सी के भगत, राजकुमार जायसवाल, जया कुजूर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आप्त सचिव संजय बासु, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, आदि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version