खूँटी।  जिले के अंतर्गत तोरपा क्षेत्र हाथी के कोहराम से प्रभावित गांव क्षेत्रों के लोगों को विधायक कोचे मुंडा और जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने टॉर्च वितरण किया। आज तोरपा के नगर भवन में क्षेत्र के एक्कीस परिवारों को चिन्हित कर टॉर्च वितरण किये। वन विभाग के द्वारा निर्गत चार्जेबल टॉर्च का वितरण किया। इस दौरान तोरपा विधायक के साथ सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता आदि ने तोरपा वन क्षेत्र के लोहाजिमी, चम्पाबहा, रनिया के रनिया और मार्चा, जरिया के जरिया और गोविंदपुर के कुल 21 परिवारों के बीच टॉर्च वितरण किया गया। इसी क्रम में विधायक कोचे मुण्डा ने बताया कि कृपा और रनिया क्षेत्र हाथों से पूरी तरह प्रभावित है इस कारण वन्य प्राणी हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं घरों को तोड़ रहे हैं इससे भय का माहौल बना हुआ है इसलिए कम से कम किसी को शारीरिक क्षति न पहुंचे से लेकर टॉर्च अति आवश्यक है।

इस दौरान कार्यक्रम में रेलवे विभागीय सांसद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता  संतोष जायसवाल, फॉरेस्टर छुनकू महतो, ऊर्जा विभागीय सांसद प्रतिनिधि नीरज पाढ़ी, शशांक शेखर राय, नीरज जायसवाल, दीपक तिग्गा, रामानन्द साहू आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version