हजारीबाग| चुनाव आयोग द्वारा महामारी काल में पांच राज्य में चुनाव का आदेश देश के जनता के जीवन के लिए असंवैधानिक है| लाखों मौत का जिम्मेवार चुनाव आयोग है| चुनाव में लाखों लोग संक्रमित हुए इसलिए नेताओं एवं सरकारों पर लाखों कोरोना मृतको के जुर्म में हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। जब देश में मौत का तांडव था चुनाव आयोग और केंद्र सरकार बंगाल एवं अन्य राज्यों को कब्जा करने मे लगे हुए थे। इसे देश के इतिहास में काला अध्याय के रूप में  लिखा  जाएगा। या बातें कांग्रेस पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉक्टर आरती प्रसाद मेहता ने कहे।

इसके बाद कहा कि जब दुनिया में अनेकों परीक्षाएं स्थगित हुए थे तो चुनाव आयोग बताएं कि किसके दबाव में चुनाव कराया जा रहा है। इसके बाद कहा कि केंद्र सरकार से विनम्र आग्रह है की मृतक परिवारों को आकाशमक आपदा में जो मुआवजा राशि दी जाती है कोरोना से मृत परिवारों को भी मुहैया कराया जाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version