कटकमसांडी (हजारीबाग)| प्रखंड के बरगड्डा चौक के समीप निर्मित सोलर वाटर टैंक तकरीबन चार माह से खराब पड़ा है, जिसके कारण आसपास के लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब तीन लाख 84 हजार के लागत से निर्मित यह सोलर वाटर टैंक पांच माह पानी देने के बाद बंद है। बंद पड़े सोलर वाटर टैंक को चालू करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से गुहार लगाई  मगर बात नहीं बनी। ग्रामीणों का कहना है कि थक-हारकर जब पीएचईडी के जेई व एई को दूरभाष से जानकारी देना चाहते हैं तो उनका मोबाइल बंद बताता है।

बता दें कि इन दिनों लोगों को पेयजल की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मुखिया व पीएचईडी के सांठगांठ का खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। एक तो कोरोना का कहर वहीं दूसरी ओर पेयजल की घोर किल्लत से लोग परेशान हैं|  ग्रामीणों ने अब पेयजल किल्लत समस्या से निजात पाने के लिए उपायुक्त से गुहार लगाने की बात कही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version