इचाक| समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त हज़ारीबाग़, उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग़, उपायुक्त कोडरमा, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी इचाक, प्रखंड विकास पदाधिकारी चलकुशा में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की माँग की। उन्होंने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से इचाक में 18 वर्ष एवं उससे अधिक के उम्र के जनसंख्या के अनुसार पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि अभी इचाक में ना ही कोरोना जाँच केंद्र है और ना ही अच्छी अस्पताल। ऐसे में क़ोरोना अगर एक बार अनियंत्रित हो गया तो इससे बचना मुश्किल हो जाएगा। क़ोरोना को नियंत्रण करना अभी प्रशाशन की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेताया की जिस तरह अभी सभी जगहों से खबर आ रही है की बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, दवाइयाँ नहीं है यह अब इचाक में वैक्सीन को लेकर नहीं होना चाहिए। अगर किसी वजह से वैक्सीन की कमी से क़ोरोना अनियंत्रित हुआ तो इसका ज़िम्मेदार केवल और केवल प्रशासन होगा। और ऐसा हुआ तो हम सभी इचाक वासियों को मजबूरन जन आंदोलन में उतरना पड़ेगा।

साथ की टीकाकरण तेजी से हो और इसके लिए टीकाकरण केंद्र भी बढ़ाया जाए। अभी 18 वर्ष से अधिक के आयु के लोग पहले के अपेक्षा में बहुत ही ज़्यादा होंगे। इसलिए  सुनिश्चित तरीक़े एवं तेज गति से टीका लगाने के लिए पहले से बहुत ही अधिक टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता होगी। जिसकी तैयारी प्रशासन को अभी से कर देनी चाहिए। साथ ही टीकाकरण केंद्र पर लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखे इसका भी कड़ाई से पालन होना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version