रांची। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एण्ड एजुकेशन, तुपुदाना (रांची) द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया। निबंध का विषय  “जनसंख्या वृद्धि एक सामाजिक समस्या के रूप में” था।

निबंध लेखन में प्रतिभागियों ने जनसंख्या वृद्धि के कारण, दुष्प्रभाव, चुनौतियों एवं समाधान की चर्चा की। इसमे मालिनि प्रियम धान, सुजाता, प्रत्येश, नम्रता, मिताली, इक्रा हबीबा, रुखसार, ज्योति, शालिनी, राहुल, विजय नायक, शिवांगी आदि ने प्रतिभागिता की।

लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने परिवार नियोजन, अपनाओ जीवन को खुशहाल बनाओ। छोटा परिवार, खुशी परिवार। इलाज ग्लोबल वार्मिंग का नहीं, आबादी का करो। छोटा और स्वस्थ परिवार, सुखद जीवन का आधार। जनसंख्या घटाओ, संसाधन बचाओ, जैसी प्रेरणादायी स्लोगन को तैयार किया। इसमे पवन, प्रभा, अनम, रंजीता, नेहा, सचिता, टेरेसा, अमित आदि ने प्रतिभागिता की।

संस्थान की निदेशिका डॉ. रश्मि ने जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन को सुखद राष्ट्र की कसौटी बताया।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा ठाकुर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं सर्व शिक्षा द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर काबू पाया जा सकता है।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार सहित सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version