बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक माह से अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण किसानों में मायूसी छाई हुई है। इसी क्रम में प्रखंड अंतर्गत ग्राम बसरिया के ग्रामीणों के द्वारा भगवान इन्द्र को मनाने के लिए चौबीस घंटे के लिए अखंड हरी कीर्तन का आयोजन शिवमदिर परिसर में पुरे विधि विधान के साथ किया गया ।अखंड हरी कीर्तन कार्यक्रम में स्थानीय कपका पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद पुजा में शामिल होकर ग्रामीणों के उत्साह को बढाया,मौके पर उन्होंने कहा, प्राकृतिक की मार से मक्का ,मडुआ,धान सहित अन्य खरीब फसल अंतिम सांस ले रहा है ,जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरो पर मायूसी देखी जा सकती है। किसानों के बीच कर्ज में डुबने का संकट छा गया है।मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रीतलाल प्रसाद मुरारी प्रसाद, अर्जून प्रसाद, भीखी रविदास, छोटी रविदास, चिंटू प्रसाद, सत्य नारायण महतो, हिरालाल महतो, पिन्टु कुमार, दीपक कुमार, शंकर प्रसाद , छोटी प्रसाद, बासुदेव महतो ,दिलीप प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Show comments
Share.
Exit mobile version