बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड में आए दिन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह क्षेत्र अब जामताड़ा का रूप लेते जा रही है। इस क्षेत्र के युवा पीढ़ी का भविष्य साइबर क्राइम करने में लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सिलाडीह स्थित नकुल मंडल के घर के पास कुछ लड़के फोन के माध्यम से लड़कियों का फोटो दिखा कर ठगी का काम कर रहे थे । जिसकी सूचना मिलने पर पदाधिकारियों को सूचित कर आदेशानुसार छापामारी दल का गठन किया गया। ग्राम शीलाडीह नकुल मंडल के घर के पास पुलिस को आते देख कुछ युवक इधर-उधर भागने लगे ,साथ में गए सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े व्यक्ति के निशानदेही पर अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए तीन व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि हम Sloka,okult एवं अन्य वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर सर्विस दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम किया करते हैं। इस संबंध में गोरहर थाना कांड संख्या 38/21 दिनांक 6 /9/021 धारा 384/ 420/ 467/ 468 /471 भादवी एवं 66 (C) 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है।
छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार थाना प्रभारी गोरहर, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार गोरहर थाना ,हवलदार सुरेश प्रसाद दांगी ,महावीर मुर्मू, मुकेश कुमार, प्रधान महतो शामिल थे।
गिरफ्तार अपराधियों में से मुख्य रूप से राजेश मंडल, विवेक मंडल, छोटेलाल मंडल सभी शिलाड़ीह गोरहर थाना जिला हजारीबाग निवासी को गिरफ्तार किया गया।
- बरामद सामान
इन लोगों के पास से मुख्य रूप से विभिन्न कंपनियों का 4 मोबाइल - डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों का 6 पीस
- विभिन्न कंपनियों का सिम कार्ड 9
- विभिन्न बैंकों के पास बुक और चेक बुक 8 प्राप्त किया गया ।