हजारीबाग/ बरकट्ठा| कहावत तो आपने सुनी होगी” भगवान की अजीब माया,क हीं धूप तो कहीं छाया”। मई माह प्रचंड गर्मी की होती है लेकिन भगवान की लीला देखें तो बरकट्ठा प्रखंड में विगत दिनों से आंधी व बारिश ने कोहराम मचा रखा है। प्रखंड के किसानों का जेठुवा फसल खासकर सब्जी बारिश के कारण खेतों में बर्बाद हो गए हैं। वैसे तो कोरोना के कारण आमजन बुरी तरह प्रभावित हैं ही वहीं दूसरी तरफ फसलों की बर्बादी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वैसे तो हल्की आंधी व बारिश में भी बरकट्ठा की बिजली व्यवस्था चौपट हो जाना आम बात है जो लोगों को और अधिक परेशान करता है।

बताते चलें कि प्रखंड के विख्यात सूरजकुंड धाम मुख्य गेट के पास पिछले माह डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगा था जो आंधी के कारण टूटकर पोल पर लटक चुका है। डिस्प्ले बोर्ड की लाइट पूरी तरह नष्ट हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा सस्ती दर का बोर्ड लगाया गया जिसके कारण यह हल्के हवा का झोंका भी बर्दाश्त नहीं कर सका और बोर्ड बर्बाद हो गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version