बड़कागांव। पारा शिक्षकों के अप्रैल माह एवं एक दिन के काटे गए मानदेय को लेकर पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने मानदेय भुगतान की मांग सरकार से की है । उन्होंने कहा  है कि  रमजान का पवित्र माह चल रहा है 26 रमजान बीत गए हैं और ईद का पर्व सामने हैं।

दूसरी ओर कोरोना महामारी भी काफी भयावह है| ऐसे समय में मानदेय भुगतान नहीं होने से काफी समस्या खड़ी हो गई है। पारा शिक्षकों के 1 दिन का काटा गया मानदेय सहित अप्रैल माह के बकाया मानदेय के साथ भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। ताकि शिक्षक आर्थिक रूप से  अपने आवश्यक कार्य का निपटारा कर सके।

मांग करने वालों में  प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम,  पारस प्रसाद, रामदुलार साव, मेराज अंसारी, कृष्ण दयाल महतो, गंगाधर लोहरा, मोतीलाल गिरि, सुबोध नायक, रंजीत प्रसाद सिंहा, नरेश यादव; जलाल सगीर,द्वारिका महतो, बसंती हेंब्रोम, इंदु देवी, त्रिभुवन महतो, गीता देवी, रामप्रकाश, पूनम कुमारी,दीपक कुमारी,मोहम्मद तसलिम, नईम अख्तर,आजाद आलम,खुर्शीद आलम सहित प्रखंड के समस्त पारा शिक्षक शामिल हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version