रामगढ़। पतरातू के पीवीयूएनएल प्लांट के स्विच यार्ड में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। आवाज इतनी तेज थी कि वहां कार्यरत सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए। इस आगजनी की वारदात में प्लांट प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आनन-फानन में पीवीयूएनएल में मौजूद दमकल को आग को बुझाने के काम में लगाया गया। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस संबंध में पीवीयूएनएल के कर्मचारियों ने तत्काल पतरातू थाने को भी सूचना दी है।

ताकि वह भी इस घटना का मुआयना कर सके। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार इस हादसे के बाद पीवीयूएनएल में बिजली उत्पादन का कार्य ठप हो गया है। उसे जल्द ही शुरू करने का काम किया जाएगा। फिलहाल इस हैवी ट्रांसफार्मर के जल जाने से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version