खूँटी। आज सदर अस्पताल खूंटी के सभागार में उपायुक्त शशी रंजन ने फाइलेरिया से बचाव के लिए डीसी और एल्बेंडाजोल की खुराक का उद्घाटन किए। इसके पूर्व सिविल सर्जन डॉ साथी घोष ने उपायुक्त शशि रंजन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित की। सिविल सर्जन डॉ साथी घोष की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) सप्ताह के तहत 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाले एरिया रोधी दवा डीसी और एल्बेंडाजोल जिले भर में वितरण किया जाएगा। उपायुक्त ने इस उद्घाटन समारोह में जिले के प्रत्येक लोगों तक इसलिए दवा पहुंच जाए इसके लिए निर्देशित किए। साथ ही कोविड से बचाव के लिए भी एक्टीव रहने को कहा। इस दौरान उपायुक्त ने एलबेंडाजोल और डीईसी गोली की खुराक भी लिये।
सिविल सर्जन डॉक्टर साथी घोष ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव के लिए डी.ई.सी. और एल्बेंडाजोल का डोज सभी लोगों को लेनी है। लेकिन जिन्हें गम्भीर रुप से बिमार, दो वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की इसकी दवा नहीं खानी है। उन्होंने बतलाया कि जिले भर में शिविर का आयोजन किया गया है। जहाँ से सभी इसका डोज ले सकते हैं। गाइडिंग करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि डीईसी की गोली 2-5 वर्ष आयु के लोगों को एक गोली 6-14 को दो गोली और 15 से अधिक आयु के लोगों को तीन गोली देनी है। और एलबेंडाजोल की सभी को एक एक करके देनी है।
उन्होंने कहा कि जिसे फाइलेरिया हो जाने से इसका फिर इलाज नहीं है। और यह हो जाता है तो उसे हाइड्रोसील होने की भी सम्भावना रहती है। कार्यक्रम में डीपीएम काननबाला तिर्की, डॉ अजित खलखो, डॉ सुरजीत लकड़ा, डॉ शबनम, अनिल प्रसाद, जयन्ती कुमारी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version