खूँटी। प्रखण्ड क्षेत्र के अरगोड़ी और नेयालडीह गांव के बीच बना पुल और गार्डवाल के ढह जाने से निर्माण कार्य और मजबूती पर सवाल खड़ा हो रहा है। इन दोनो गाँवों के बीच नदी में लगभग 15वर्ष पहले पुल का निर्माण किया गया था। जो एक ही पानी में बह गया। और तो और छह माह पूर्व एक गार्डवाल भी ढह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गार्डवाल के ढह जाने से निर्माण कार्य में अनियमितता साफ झलक रही है। यहाँ तक कि ठीकेदार द्वारा लेबर को पैसा तक पूरा नहीं दिया है और अभी गार्डवाल ढह गया । यह साफ दर्शाता है कि कार्य में लिपापोती किया गया। इस प्रकार प्रकार सड़क, पुल और गार्डवाल के इस प्रकार क्षतिग्रस्त होने से अन्य निर्माण कार्यों के क्वालिटी पर सवाल उठने लगा है। जिसकी जाँच हो ऐसा लोगों का मानना है। मजदूर रेजा भी बता रहे हैं कि उनका मजदूरी पैसा भी नहीं दिया है। और न गांव जाता है और न ही गरीब मजदूरों को उनके पसीने के मेहनत का भुगतान ही किया है। ऐसे में क्षेत्र में दुखी के साथ नाराजगी भी है।
Show
comments