Ranchi : पीएम मोदी की गाड़ी के आगे अचानक आ जाने वाली महिला संगीता झा के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई। इसको लेकर एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद रांची के कोतवाली थाना में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यहां याद दिला दें कि राजधानी रांची में PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। 15 नवम्बर की सुबह PM नरेंद्र मोदी बिरसा संग्रहालय जा रहे थे, तभी रेडियम रोड में गार्डेन फ्रेश दुकान के ठीक सामने अचानक संगीता झा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे आ गयी। फौरन SPG के तेज तर्रार जवान लाल रंग की शॉल ओढ़े महिला को गाड़ी के सामने से हटा दिया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। वह PM से मिलने को बेताब थी।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार रात ही मौके पर तैनात एक एएसआई अबु जफर, एक हवलदार छोटेलाल टुडू और एक सिपाही रंजन कुमार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया था। महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। उसके बैकग्राउंड के बारे में भी रांची पुलिस ने पूरी जानकारी इकट्ठा की। बताया जाता है कि महिला पति से परेशान थी। वह प्रधानमंत्री से मुलाकात करने दिल्ली भी गई थी। बुधवार को जब उसे जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री रेडियम रोड से होकर गुजरने वाले हैं तब वो दौड़ कर उनके काफिले में घुस गई।

इसे भी पढ़ें : नाना पाटेकर ने मांगी माफी, चाहने वाले को जड़ दिया था थप्पड़

Show comments
Share.
Exit mobile version