Ranchi : झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ आगामी 22 नवंबर को है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो की देखरेख में समारोह को यादगार बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 23 नवंबर को बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम अपने सुरों से समा बांधेंगे। वहीं, बीच-बीच में रविंद्र सोनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। विधानसभा स्थापना दिवस समारोह दिन के 11 बजे गवर्नर के गार्ड ऑफ ऑनर से शुरू होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन गवर्नर सीपी राधाकृष्णन करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे। मौके पर चुने गये उत्कृष्ट विधायक और विधानसभा के एक्सीलेंट कर्मी सम्मानित किए जाएंगे।

इसके बाद देश की सीमा पर और नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता प्राप्त झारखंड के बहादुर पुलिसकर्मियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के खिलाड़ियों और 10वीं, 12वीं समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान के टॉपर स्टूडेंट्स को भी नवाजा जाएगा। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में भूमिका निभाने वाले राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान दिन के 12:50 बजे त्रैमासिक पत्रिका उड़ान समेत अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा। सम्मान समारोह के बाद उत्कृष्ट विधायक, मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्यमंत्री का संबोधन होगा। फिर सीएम हेमंत सोरेन गवर्नर लोगों से रू-ब-रू होंगे।

इसे भी पढ़ें : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए शुरू होगा आंदोलन : नीतीश

Show comments
Share.
Exit mobile version