धनबाद। धनबाद के सराय ढेला थाना क्षेत्र स्थित स्टील गेट के सब्जी बाजार में लगी आग पर रात करीब तीन बजे तक काबू पा लिया गया था। मंगलवार को अग्निशमन दल और सरायढेला थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है। बताया जाता है कि सब्जी बाजार स्टील गेट में लगी आग की घटना में दो लोग घायल हुए है। दोनों लोगों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति के सर में और दूसरे का हाथ में चोट लगी है।
घटना के बाद मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने स्टील गेट सब्जी बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सारी स्थिति को देखा और अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं, आगजनी की घटना की सूचना पाकर विधायक राज सिन्हा मंगलवार को घटनास्थल पहुंचे थे। यहां से उन्होंने उपायुक्त धनबाद और सीओ धनबाद अंचल को फोन लगाया लेकिन दोनों अधिकारियों ने उनका फोन नहीं उठाया। इससे राज सिन्हा काफी भड़क गए। उन्होंने कहा कि धनबाद के अधिकारियों को यहां के लोगों की चिंता नहीं है।
विधायक सिन्हा ने राज्य सरकार से सब्जी विक्रेताओं को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धनबाद की पुलिस हेलमेट और मास्क चेकिंग करने में फंसी हुई है। जबकि हाट बाजारों में खुले रूप से अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जहां तहां जमावड़ा लगा कर लोग शराब पीने और पिलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे जगहों पर असामाजिक तत्व भी जुट रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
एसडीओ ने मांगी सूची घटना स्थल पर पहुंचे सदर|
अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दुकानदारों की सूची मांगी है। विधायक राज सिंह की मांग पर उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की क्षति हुई है। वे अपने नुकसान की सूची बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा दिया जा सके।
उल्लेखनीय है कि झारखंंड के धनबाद में सोमवार होली की रात सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग लग गई थी, जिससे करीब 40 दुकानें पूरी तरह से जल गई थी । आग लगी में लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं , जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।