गिरिड़ीह| नकली शराब तैयार कर झारखंड ,बिहार समेत उसे अन्य क्षेत्रों मै खपाने की योजना को गिरिडीह पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस बार भी होली के मद्देनजर नकली शराब बनाने की तैयारी की गई थी लेकिन इसकी गुप्त सूचना स्थानीय प्रशासन को मिल गई और स्प्रिट की बड़ी खेप को बरामद किया गया। जिसकी की कीमत लगभग 90 लाख बताई जा रही है।
स्प्रिट को जिले के निमियाघाट थाना इलाके के प्रतापपुर से बरामद किया गया है। ये कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक और निमियाघाट पुलिस के नेतृत्व में की गई। टीम ने प्रतापपुर के सुनसान स्थान से 53 सौ लीटर कच्चा स्प्रिट, भारी मात्रा में खाली जार और गैलन बरामद किया है। बरामद स्प्रिट की कीमत 90 लाख बतायी जा रही है।
Show
comments