गुमला। कामडारा के चर्चित सामूहिक हत्याकांड की गुत्थियों को आखिरकार एसपी हरदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर गठित एसआईटी (विशेष अनुसंधान दल) ने सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त खून लगी कई टांगियां,बसुली व अन्य साक्ष्य बरामद की है।
एसपी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के कारण स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। गांव में पिछले दिनों कुछ लोगों के मरने व बीमार होने से ग्रामीणों को लग रहा था कि निकोदिन तोपनो (60) और उसकी पत्नी जोसफिना तोपनो जादू टोना कर सभी को मार रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले मंगलवार को इस संबंध में ग्रामीणों की बैठक भी हुई। बैठक में दोनों पति-पत्नी निकोदिन व जोसफिना को मारने का निर्णय लिया गया। मंगलवार की आधी रात में टांगी-बसुला आदि हथियारों से लैश होकर आरोपी निकोदिन तोपनो के घर गये और दोनों पति-पत्नी को मार डाला। इसी दौरान आरोपियों को लगा कि यदि घर के अन्य सदस्यों को छोड़ दिया गया तो ये लोग सच्चाई को दूसरों को बता देंगे। इसके बाद आरोपियों ने निकोदिन तोपनो के पुत्र भिन्सेंट तोपनो और पुत्रवधू सिलवंती तोपनो तथा पांच साल के मासूम पौत्र अलबीन तोपनो को भी मौत के घाट उतार दिया।
इनकी हुई है गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में सुनील तोपनो उर्फ कोने तोपनो (30) , सोमा तोपनो (25) ,सलीम तोपनो उर्फ बारो तोपनो(25) , फिरंगी तोपनो उर्फ पुजार (45) ,फिलिप तोपनो ( 55) ,अमृत तोपनो (30) , सावन तोपनो (34) सभी ग्राम बुरुहातु आमटोली तथा दानियल तोपनो (40) शामिल हैं। सभी ग्राम बुरुहातु बड़काटोली थाना कामडारा जिला गुमला के रहने वाले हैं।
प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य
आरोपी सोमा तोपना के घर से हत्या में प्रयुक्त खून लगा बसुला, टांगी और चप्पल, आरोपी फिलिप तोपनो के घर से हत्या में प्रयुक्त खून लगा टांगी, आरोपी सुनील तोपनो उर्फ कोने का ट्राउजर जिसमें मृतकों का खून लगा हुआ था, आरोपी सुशील तोपनो ,सोमा तोपनो और सलीम तोपनो के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो खून लगा टांगी बरामद किया गया।

इस सामूहिक हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने में एसआईटी में शामिल बसिया के एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, पुअनि बालमुकुंद सिंह, पुअनि विवेकानंद श्रीवास्तव ,पुअनि भवेश कुमार, पुअनि संतोष कुमार महतो सभी कामडारा थाना, बसिया के थाना प्रभारी अनिल लिंडा,पुअनि आकाश कुमार पांडेय (बसिया थाना), कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव तथा तीनो थाना के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।

Show comments
Share.
Exit mobile version