खूँटी (स्वदेश टुडे)। खूंटी के पत्रकार रंजीत प्रसाद की पत्नी दुर्गा देवी को झांसा देकर जेवरात ठगी करने वाले दोनों ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। तस्वीर स्पष्ट है। पुलिस इसके आधार पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। हालांकि 24 घंटे बाद भी ठगों के बारे में कुछ पता नही चल पाया है। भुक्तभोगी पत्रकार ने बुधवार को एसपी आशुतोष शेखर से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और अपने स्तर से ठगों का पता लगाने का अनुरोध किया। इस पर एसपी ने बताया की इस बाबत खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। पुलिस इस पर काम कर रही है।

इधर भुक्तभोगी दुर्गा देवी ने बताया की दो ठग सबसे पहले खूंटी क्लब के पास अपने झांसे में लिया और करीब 35 मिनट तक डेली मार्केट में पीछे लगे रहे। इस दौरान परेशानी और ग्रहगोचर की बात कह कर सबकुछ ठीक कर देने की बात कहते रहे। इसी के बाद उनकी बातों में आकर गले एवं कान में पहने जेवर खोलकर ठग को थमा दिया। बाद में और जेवर की मांग करने लगे,तब जाकर घर से लाकर बाकी सोने व चांदी के जेवर व नकद दस हजार रूपये दे दिये। जेवर मिलते ही ठगो ने उन्हे 21 कदम चलकर आने को कहा। उन्होने बताया की लौटकर आने पर दोनो ठग वहां से गायब हो चुके थे। इसी के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। दुर्गा देवी ने यह भी बताया की ठगो ने उसे कर दिया था जिसके कारण वे उसके झांसे में आ गये। उन्होने यह भी बताया की इन दोनो ठगो के अलावा दो और लोग थे जो बाइक में लगातार आ जा रहे थे। चलती गाड़ी से ही बातकर आगे निकल जा रहे थे। यहां बता दें की दोनो बाइक सवार भी सीसीटीवी कैमरा में कैद है,लेकिन दोनो बाइक चालक हैलमेट पहने हुए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version