खूँटी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु प्रर्वतन विभाग के द्वारा वन महोत्सव का कार्यक्रम रनिया प्रखण्ड के महुवाटोली में जिला वन प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जन-प्रिय विधायक कोचे मुंडा उपस्थित हुए। बतौर मुख्य अतिथि पौधा लगाया गया।
जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण ऑक्सीजन खरीदना पड़ रहा है। इसलिए पौधा लगाएँ, और आपने परिवार के बच्चे की तरह ही उसकी देख भाल करे।
ऐसा पौधा लगाएँ। जिसमें पानी की खपत कम हो और ऑक्सीजन हमें अधिक प्रदान करें, इसलिए हमारे पूर्वज बरगत, पीपल, नीम इत्यादि के पेड़ लगाया करते थे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष निखिल, प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, ऊर्जा विभाग सांसद प्रतिनिधि नीरज पाढ़ी, सूचना जन संपर्क विभाग श्रीमती सुशीला देवी, मंडल महामंत्री सीताराम तथा प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारी की उपस्थित में सम्पन हुआ।