खूँटी। भगवान बिरसा मुंडा के कर्म-क्षेत्र रहे सालेहातु स्थित श्री हरि वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित बिरसा सरस्वती शिशु मंदिर में आज शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य आगंतुकों का स्वागत शिशु मंदिर की छात्र छात्राओं ने नृत्य गान कर स्वागत की। जनजातीय उत्थान के लिए कार्य कर रहे कड़िया मुण्डा ने आदि संस्कृति को बचाने के प्रयास लगातार ही कर रहे हैं। साथ ही संस्कृति उत्थान तथा इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए लोगों से विचारों को भी साझा किए। यही कारण हुआ कि खूँटी के इस विद्यालय के पूर्णोद्धार में पद्मविभूषण कड़िया मुंडा का प्रयास रंग लाया। आज यह मनीषी बच्चो के नामांकन, संसाधन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बरसात में 87 बरस की काया लेकर जूझने का जज्बा देख हिंदू युवा जनजाति संगठन गर्व से नतमस्तक है, शिक्षा के माध्यम से ग्रामो में धर्मांतरण से आये दिन जनजाति समाज की दशा देख यह युवा वरिष्ठ कर्मयोगी अपने द्वारा स्थापित स्कूल के पूर्णोद्धार में लगा अहर्निश प्रवास कर रहे है , लगातार अपने द्वारा संचालित स्कुलो का प्रवास रंग लाया और कोविड के चलते शून्य से सहस्त्र तक का चमत्कार
बिरसा शिशु मन्दिर सालेहतु में रिकार्ड नामांकन हुआ है। पर बेंच डेस्क, आलमारी, दरी, ब्लैकबोर्ड जैसे संसाधनों की कमी रही है।
Show
comments